लखीमपुर खीरी: खपरैल बाजार में युवक को पहले पीटा फिर तान दिया तमंचा, वायरल हुआ वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दुकान पर मजदूरी करता है पीड़ित युवक, पड़ोसी दुकानदार मान रहा था रंजिश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खपरैल बाजार में रविवार की देर शाम पड़ोसी दुकानदार ने अपने साथियों के साथ पास की दुकान के नौकर की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से तमंचा तान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी करन चौरसिया खपरैल बाजार में कपिल चौरसिया की कास्टमेटिक दुकान पर काम करता है। करन ने बताया कि पड़ोस के एक वस्त्रालय के मालिक उससे रंजिश मान रहे थे। आए दिन गाली गलौज करते और आए दिन तमंचा लेकर उसकी दुकान के सामने से निकलकर डराते थे। रविवार की रात वह अपनी दुकान बंद करने के लिए सामान अंदर रख रहा था। तभी पड़ोस के वस्त्रालय की दुकान के मालिक अपने कई साथियों के साथ आ गए और उसे खींचकर दुकान से बाहर ले जाने की कोशिश कर उसकी पिटाई करने लगे। तमंचे की बट से भी मारा पीटा। एक हमलावर ने उस पर जान से मारने की नियत से तमंचा तान दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। किसी तरह से मौका पाकर उसने भागकर जान बचाई। पूरा बवाल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा पकड़े दिखाई दे रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर हमलावरों की पिटाई से घायल करन चौरसिया ने आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तमंचे के साथ दिख रहे युवक की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार