फतेहपुर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे युवक: बीच हाईवे में की कसरत, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औंग पुलिस कर रही युवक की तलाश

फतेहपुर, अमृत विचार। रील बनाने के चक्कर में बीच हाईवे पर कसरत करते हुए एक युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक आधी रात हाईवे के बिल्कुल बीचों बीच पुश अप मारते हुए दिख रहा है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो सुर्खियों में है। इसमें एक युवक हाईवे के ऊपर बने ओवरब्रिज पर सड़क के बीचों बीच पुश अप मारते दिख रहा है। वहीं उसका साथी वीडियो बनाते हुए। वीडियो औंग थानाक्षेत्र के गोधरौली ओवरब्रिज का है और बीते रविवार की रात का बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर वाहन काफी तेज रफ्तार में नीचे की ओर आते है, ऐसे में युवक के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वीडियो की पुष्टि की जा रही है। युवक की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से पीट-पीटकर की हत्या: आरोपी मौके से फरार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

संबंधित समाचार