Devara Box Office Collection : फिल्म 'देवरा' की 250 करोड़ के क्लब में एंट्री, विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पछाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने भारतीय बाजार में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। निर्देशक कोराटाला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा-पार्ट 1' 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई।  

इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। उन्होनें पिता-पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने 12 दिनों में भारतीय बाजार में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।  सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म देवरा पार्ट 1 ने 12 दिनों में 252 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। साथ ही विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पछाड़ दिया है।

https://www.instagram.com/p/DA0AhyKzJn7/?utm_source=ig_web_copy_link

विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 245.36 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ने 29 दिन में इतना कलेक्शन किया था, जबकि 'देवरा पार्ट- 1' ने 12 दिनों में ही ये आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : 70th National Film Awards : मनोज बाजपेयी बोले- फिल्म 'गुलमोहर' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाना बड़ी उपलब्धि

 

संबंधित समाचार