चमोली: हेमकुंड साहिब के कपाट हुए बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चमोली, अमृत विचार। हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। हेमकुंड साहिब में आज अंतिम अरदास पढ़ी गई जिसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया गया। इस दौरान पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और उनके जत्थे ने दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन किया इस मौके पर गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहे। कपाट बंद होने के दौरान करीब दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे।