रामपुर: गन्ने के खेत से प्रेमी युगल को पकड़ा, प्रेमी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मसवासी,रामपुर,अमृत विचार। गन्ने के खेत में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने प्रेमी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद गांव में हुई पंचायत में निकाह की रजामंदी होने पर समझौता हो गया। 

उत्तराखंड के बाजपुर के एक गांव निवासी युवक का चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मौका मिलने पर युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आता था। गांव के कुछ लोगों को मामले की भनक लग गई थी। शनिवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका को गन्ने के खेत में ले गया। तभी ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने प्रेमी युवक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रेमी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इस बीच प्रेमी युवक के परिजन भी आ गए। इसके बाद पंचायत हुई। इसमें प्रेमी युगल का निकाह करने पर रजामंदी होने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

ये भी पढ़ें- Prayagraj: कोरांव में मेडिकल स्टोर पर मरीजों को मिल रहा इलाज, सरकारी व्यवस्था की मार से रोगी परेशान

संबंधित समाचार