Bahraich Communal Violence: हेलीकॉप्टर से अधिकारी हिंसा प्रभावित क्षेत्र का ले रहे जायजा, पुलिस के नियंत्रण से बाहर हुए हालात, अतरिक्त पीएसी बुलाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच: दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद रविवार रात भड़की हिंसा सोमवार को इतनी फैल गई कि हालात पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गए। हालात को देखते हुए लखनऊ से एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ एस हेलीकॉप्टर से जिले का दौरा करने पहुंचे। एडीजी जोन गोरखपुर, आईजी देवी पाटन मंडल सहित प्रदेश के आलाधिकारियों की टीम बहराइच पहुंच गई है। अफसर हिंसा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। 

हिंसा 4

महराजगंज बाजार से शुरू हुई हिंसा की चपेट में पूरा जिला आ गया है। जिले की करीब सभी बाजारें बंद करवा दी गई हैं। स्कूल, कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। ज्यादातर कस्बों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों की टुकड़ियां हाथ में लाठी, डंड़े और हाथियार लेकर जगह-जगह तोड़फोड़ कर रही हैं। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। शुरूआती हालात को देखते हुए तैनात किया गया पुलिस बल कम पड़ने लगा है। अब स्थित पर नियंत्रण के लिए प्रदेश मुख्यालय से अतरिक्त पीएस बल को भेज गया है।

हिंसा 2

जिले का महराजगंज, महसी, बड़नापुर, भगवानपुर, रमपुरवा सहित दर्जन भर से ज्यादा इलाके हिंसा से बुरी तरह प्रभावित हैं। ग्रामीण इलाकों में हिंसा भड़कने से फोर्स के लिए इसे रोक पाना बड़ी चुनौती बन गया है। कई जगह पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदले में दूसरी ओर से भारी पथराव शुरू हो गया। इसकी वजह से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। हालात  इतने बिगड़ गए कि सोमवार को अधिकारियों ने सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्र में जाना उचित नहीं समझा। प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ते देख जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आसपास के जिले इसकी चपेट में न आएं इसके लिए बहराइच से सटे जनपदों में भी प्रशासन चौकन्ना है। 

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शहर से गांव तक आगजनी, बेकाबू भीड़ ने बसें जलायीं, बाइक का शोरूम फूक दिया, इंटरनेट सेवाएं बंद

संबंधित समाचार