Baba Siddique Murder Case: मजिस्ट्रेट कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मामले के मुख्य साजिशकर्ता लोनकर को रविवार देर रात पुणे से गिरफ्तार किया। वह कथित तौर पर उस व्यक्ति का भाई है, जिसने अब डिलीट हो चुकी सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की राकांपा नेता की हत्या में संलिप्तता साबित की है।

अदालत ने पहले दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था। इस बीच मुंबई पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि न्यायालय के निर्देश के अनुसार आरोपी कश्यप का बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट किया गया था, क्योंकि उसने नाबालिग होने का दावा किया था, और यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है।

ये भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बहराइच के फरार संदिग्ध ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी”

संबंधित समाचार