प्रयागराज: एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में गरीब की बेटी अव्वल, परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने दी बधाई
बारा/नैनी, अमृत विचार। जसरा ब्लाक अंतर्गत ग्रामपंचायत मझियारी कला के राजस्व गांव खेरहट खुर्द के एक गरीब की बेटी ने माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाकर क्षेत्र, गांव एवम माता पिता सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है।
खेरहट खुर्द गांव निवासी कमलेश वर्मा की पुत्री मुस्कान वर्मा शिवाजी बालिका इंटर कॉलेज पटेल नगर, खेरहट खुर्द, प्रयागराज में कक्षा 12 की छात्रा है। शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर में सात अक्टूबर 2024 को आयोजित 68 वीं माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में लंबी कूद एवं 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान और 200 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मुस्कान वर्मा ने इसका श्रेय माता- पिता, भाइयों एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों, शिक्षकों एवम शुभचिंतकों ने उसे बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: नवजात बच्ची के नाम पर दो लाख जमा करने की शर्त पर आरोपी को HC ने दी जमानत