पीलीभीत: लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, तीन दिन पहले परिजन ने दर्ज कराई थी एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लापता किशोरी का गांव के बाहर तालाब में शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन कर रही है।

सुनगढ़ी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 12 अक्टूबर को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए चली गई थी। इसके बाद काफी तलाश किया गया लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।  पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। किशोरी की तलाश चल रही थी लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लग सका।  सोमवार देर शाम गांव के बाहर तालाब में किशोरी का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की।  हत्या और खुदकुशी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर  मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।  लापता होने पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी। 

संबंधित समाचार