Kanpur: हादसे की विवेचना कर रहे दरोगा को अंजान नंबर से आई कॉल, आरोपी ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक हादसे की विवेचना कर रहे दरोगा को आरोपी ने फोन कर धमकी दी। आरोप है कि विरोध पर गालीगलौज भी की। मामले में पीड़ित दरोगा ने एफआईआर दर्ज कराई है।
  
जाजमऊ थाने में तैनात दरोगा राजन यादव के अनुसार कुछ दिनों पहले हाईवे पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष ने ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना दरोगा राजन यादव द्वारा की जा रही है। 

पीड़ित दरोगा के अनुसार मामले में कार्रवाई  के चलते उन्होंने ट्रक मालिक उत्तराखंड के रूद्रपुर उधम सिंह नगर के निवासी अशोक कुमार जैन को फोन कर बात की और व्हाट्सएप के माध्यम से नोटिस भेजा। इसके बाद 13 अक्टूबर की रात उनके पास अंजान नंबर से फोन आया। 

उस फोन करने वाले ट्रक मालिक को अपना क्लाइंट बताते हुए पूरा मामला पूछा। फिर आरोपी ने मामले में कोई कार्रवाई न करने की बात कही और गाली गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद उसने फोन काट दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सांप्रदायिक हिंसा पर Kanpur से बहराइच पहुंची जमीअत उलमा की टीम, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप, पढ़ें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार