मुरादाबाद : पाकबड़ा में खेत की रखवाली करने गए ठेकेदार की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग ठेकेदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। परिजन सुबह खेत में रक्तरंजित शव पड़ा मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ हाईवे, थाना प्रभारी एवं फॉरेंसिक टीम पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य जुटाए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला बड़ा मंदिर सैनियों वाला निवासी घनश्याम सिंह सैनी (65) पुत्र जागन सैनी नगर में थाने के पास बुधवार को लगने वाले बाजार की ठेकेदारी करते थे। बुधवार की रात करीब 2 बजे घर से अपने खेत रखवाली करने के लिए गए थे। करीब साढ़े सात बीघा खेत में उन्होंने गोभी एवं टमाटर की फसल लगा रखी है। उसी की छुट्टा पशुओं से रखवाली करने वह रोजाना खेत पर जाते थे। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तब पुत्र अजय सैनी ने उनका फोन मिलाया। जब फोन नहीं उठा तो वह उन्हें देखने के लिए खेत पर गया। पिता का रक्तरंजित शव देख कर उसकी चीख निकल गई। वह खून से लथपथ आधे चारपाई एवं आधे जमीन पर पड़े थे। किसी ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी थी।
उनकी गर्दन पर धारदार हथियार के कई निशान मिले हैं। हाथों, सिर, छाती, जांघ व नाक पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या की गई है। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद सूचना पाकर सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्य जुटाए। हत्या की सूचना पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पाकर परिजन एवं रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से कातिलों ने बुजुर्ग ठेकेदार की हत्या की है कातिल वहां पर काफी देर तक रुके होंगे। जगह-जगह कातिलों ने उनके शरीर पर वार किए हैं। जितने शरीर पर वार किए गए हैं। उनमें काफी समय लगा होगा। कातिल वार करने वाले धारदार हथियार को भी अपने साथ ले गए हों या फिर कहीं छुपा दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
अपनों के बीच में भी छुपा हो सकता है कत्ल का राज
जिस बेरहमी से बुजुर्ग ठेकेदार की हत्या की गई है। अगर उसके हिसाब से माना जाए तो किसी अपने को ही उनसे इतनी नफरत हो गई कि उसने बड़ी बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। शरीर पर इतनी जगह धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं कि जैसे किसी ने बहुत ही रंजिश के साथ पूरे शरीर को जगह-जगह से काट डाला। परिजनों एवं मोहल्ले वासियों की माने तो आज तक उनकी किसी से भी कोई ऐसी दुश्मनी नहीं थी कि वह इस तरह से उनकी हत्या कर दे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। पुलिस आसपास के सभी लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं। सभी की गतिविधियों को चेक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद के युवक की बदायूं में गला रेत कर हत्या, हत्यारों ने जमीन में दबाया शव, तीन ममेरे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज
