मुरादाबाद: सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में 37 नामजद सहित 100 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कांठ (मुरादाबाद ) अमृत विचार। महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व उनके समर्थकों को हाईवे पर शव रखकर रोड जाम करना महंगा साबित हुआ। पुलिस ने इस संबंध में 37 के विरुद्ध नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर रफायतपुर निवासी सीमा पत्नी राहुल कुमार की 14 अक्टूबर को देवरानी सुधा पत्नी सौरभ कुमार ने अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर रैनी थाना स्योहारा के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया था। जांच के दौरान देवरानी व उसके प्रेमी का नाम प्रकाश में आया था।

 पुलिस ने घटना की रात देवरानी सुधा को थाने में हिरासत में ले लिया था। घटना को अंजाम देकर देवरानी का प्रेमी फरार हो गया था। आरोपी नीटू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अगले दिन सुबह मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों ने ग्राम सलेमपुर के पास हरिद्वार मुरादाबाद हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने शव हटाकर जाम खोल दिया था। इसी दिन रात को पुलिस ने आरोपी नीटू को भी गिरफ्तार कर लिया था। 

थाना पुलिस ने प्रदर्शन व रोड जाम करने वाले मृतका के पति राहुल कुमार, ससुर हरपाल सिंह, देवर गौरव कुमार, सौरभ कुमार, रामवीर सिंह, सोनाथ सिंह, देवराज सिंह, तेज सिंह, ऋषि पाल सिंह, सुरेश, संजय, रमेश, जगन सिंह, अशोक, रिंकू, मेवाराम, हरदेव सिंह, खूब सिंह, शेर सिंह, लेखराज सिंह, मुकेश कुमार, राजपाल, मेघराज, विनिल कुमार, रामलाल, किशन स्वरूप, महिपाल सिंह, गजेंद्र, बबलू, विशेष कुमार, सोनू, यशोदा, मुनेश, सोमवती, किरन देवी, जयवती, मनोत्रा एवं 100 अज्ञात व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर

संबंधित समाचार