बहराइच में दूसरा तेंदुआ पिंजड़े में कैद, कई दिनों से कर रहा था हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्यापुरवा गांव दो सप्ताह में पकड़ा गया दूसरा तेंदुआ

बिछिया/बहराइच, अमृत विचार। जिले के जंगल से सटे अयोध्यापुरवा गांव में लगे पिंजड़े में तेंदुआ रात एक बजे कैद हो गया। उसे रेंज कार्यालय स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया है।

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली में कई दिनों से तेंदुआ हमला कर रहा था। जिस पर ग्राम पंचायत के मजरा अयोध्यापुरवा में 12 अक्टूबर को पिंजड़ा लगाया गया था। गुरुवार रात एक बजे वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में तेंदुआ कैद हो गया। जिस पर वन कर्मियों ने सूचना रेंज कार्यालय में दी।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए को रेंज कार्यालय लाया गया है। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन डॉक्टरों का पैनल स्वास्थ्य जांच करेगा। मालूम हो कि गांव में दो सप्ताह में दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं...

संबंधित समाचार