संभल: 112 पर कॉल कर बोला- मैंने जहर खा लिया, पुलिस ने 7 मिनट में पहुंचाया अस्पताल

डायल नंबर 112 की पुलिस टीम की मुस्तैदी से बची जहर खाने वाले व्यक्ति की जान

संभल: 112 पर कॉल कर बोला- मैंने जहर खा लिया, पुलिस ने 7 मिनट में पहुंचाया अस्पताल

संभल, अमृत विचार। पड़ोसियों से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने जान देने का इरादा कर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो जान बचाने के लिए छटपटाने लगा। कुछ नहीं सूझा तो डायल नंबर 112 पर कॉल कर कहा-मैंने जहरीला पदार्थ खा लिया, मेरी जान बचाओ। इस कॉल के बाद पुलिस टीम ने इस व्यक्ति को महज 7 मिनट में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।

यह घटना नखासा थाना क्षेत्र की है। दीपा सराय निवासी मोहम्मद अनस ने गुरुवार देर रात 11:31 बजे डायल नंबर 112 पुलिस को फोन कॉल कर सूचना दी कि मैंने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस से सहायता मांगते हुए अनस ने कहा कि मुझे बचा लो। सूचना के बाद पीआरबी 3958 पर तैनात सिपाही मोहम्मद आरिफ व चालक अतुल कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों ने देखा तो मोहम्मद अनस बेहोश जमीन पर पड़ा था। आनन फानन पुलिस वाहन में डालकर मोहम्मद अनस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार मिलने के बाद होश में आए मोहम्मद अनस ने बताया कि किसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। विवाद की वजह से गुस्से में उसने जहर खा लिया। अनस ने जान बचाने के लिए 112 पुलिस टीम, 7 मिनट में अस्पताल पहुंचाने वाले मोहम्मद आरिफ व अतुल कुमार को धन्यवाद दिया। अनस के परिजन व अन्य लोग भी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी 112 पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि 112 के मोहम्मद आरिफ व अतुल कुमार ने सही समय पर मोहम्मद अनस को अस्पताल में भर्ती कराकर यूपी पुलिस की छवि को गौरवान्वित किया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों से सपाइयों की कराई थी मुलाकात
कन्नौज में भाजपा चेयरमैन रहे बाबू केशव दास की मृत्यु: काफी समय से चल रहे थे बीमार
14.9 करोड़ से नगर निगम बनाएगा 31 सड़कें, 68.75 करोड़ से वायु गुणवत्ता में होगा सुधार, आयोग से मिली धनराशि
लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहा था बिना लाइसेंस के अस्पताल, अधिकारियों ने लगाया ताला
Bareilly: BDA के अधिकारियों ने मांगी 5 लाख की रिश्वत, जॉकी शोरूम के मालिक ने कोर्ट में दी अर्जी
Lucknow: इलाज कराने में हांफ रही सांस रोगियों की सांसे, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां