बहराइच हिंसा: लोंगो को सता रहा बुलडोज़र का डर, मकान से खाली कर रहे लोग

बहराइच हिंसा: लोंगो को सता रहा बुलडोज़र का डर, मकान से खाली कर रहे लोग

PWD ने 23 मकानों पर चस्पा किया है नोटिस, लगाएं हैं लाल निशान

बहराइच, अमृत विचार। जिले महराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों समेत 23 लोगों के मकान में नोटिस चस्पा किया गया है। इसको देखते हुए शनिवार सुबह से ही लोग अपना सामान घरों से सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2024-10-19 at 10.28.05_cd2c6574

आपको बता दे हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के दौरान हुई फायरिंग में रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब ऐसे लोगों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी होने की संभावना बन गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ऐसे 23 लोगों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया गया है।

WhatsApp Image 2024-10-19 at 10.28.06_e53f325b

इसमें हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद भी शामिल है। ऐसे में किराए पर रह रहे लोग अपना सामान बचाने के लिए उसे सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे हैं। वही शनिवार सुबह से ही लोग अपना सामान ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य साधन से निकालने में लगे हैं। कुछ स्थानीय लोग भी समान निकाल रहे हैं। उधर एक बार पुनः महराजगंज में नेट फ्रीक्वेंसी कम कर दी गई है

 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रमिक की हत्या पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला, ऐसे घृणित हमले निंदनीय हैं 

 

ताजा समाचार