Baba Siddiqui Murder Case में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों के फोन में मिली बेटे जीशान की फोटो...पुलिस हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

baba siddiqui murder case। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। यह तस्वीर उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपी के साथ साझा की गई थी। जांच में पता चला है कि निशानेबाजों और षड्यंत्रकारियों ने जानकारी साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है।

बता दें कि 12 अक्टूबर की रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं एक शूटर और फरार साजिशकर्ता शुभम लोनकर की तलाश है। शूटरों के फोन में उनके बेटे की फोटो मिलने से पुलिस भी हैरान है।

ये भी पढ़ें- ‘आप’ और केजरीवाल भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे: सत्येंद्र जैन

संबंधित समाचार