पंचकूला में बड़ा हादसा: खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, 15 घायल...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला जिले में शनिवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में जा गिरी, जिससे 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पंचकूला सेक्टर-6 स्थित अस्पताल ले जाया गया है।। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर द्वारा तेज गति से बस चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि बस टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास पलट गई और खाई में जा गिरी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बस में कुल 45 छात्र सवार थे। उसने बताया कि मोरनी में टिक्कर ताल के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस खाई में गिर गई।
ये भी पढ़ें- 'हम यूपी उपचुनाव नहीं लड़ेंगे', LJP चीफ चिराग पासवान ने किया ऐलान