Kanpur: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के साथी पूर्व सभासद समेत पांच पर FIR, मकान कब्ज़े का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र के पायनियर कंपाउंड निवासी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह सिलाई कढ़ाई करके अपना परिवार पाल रही है। पति की मौत के बाद वह नगर निगम में मकान को नहीं चढ़वा पाई।
सभासद भोलू उर्फ मुर्सलीम ने काम करवा देने पर अपनी एक मंजिल इस्तेमाल करने के लिए कहा। सपा का पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का गुर्गा होने के कारण वह धीरे-धीरे अपने साथियों के साथ मकान पर कब्जा करता चला गया। फिर उनके मकान से ही उन्हें रहने के लिए 20 लाख की रंगदारी मांगने लगा।
आरोप है, कि सभासद और अन्य आरोपियों ने बेटियों से छेड़छाड़ के साथ धमकाना शुरू कर दिया। इस संबंध में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सभासद भोलू उर्फ मुर्सलीम, आजम, इकराम, रॉकी, शबनम बानो के खिलाफ छेड़छाड़, रंगदारी, धमकाने और अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।