बहराइच: बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, क्षत विक्षत मिला शव, इलाके में दहशत

जंगल के निकट मवेशी को घास चराने के दौरान किया हमला

बहराइच: बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, क्षत विक्षत मिला शव, इलाके में दहशत

बिछिया/बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे त्रिलोकी गौढ़ी गांव निवासी एक ग्रामीण रविवार शाम को जंगल के निकट मवेशियों को घास चरा रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर मार डाला। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। क्षत विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा त्रिलोकी गौढ़ी निवासी रतीराम यादव (45) रविवार शाम को जंगल के निकट मवेशियों को घास चराने के लिए गया था। वह मवेशियों को घास चरा रहा था। तभी जंगल से निकल कर आए बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इसके बाद उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया। 

आसपास खेत में धान की कटाई कर रहे लोगों ने सूचना परिवार को दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सभी ने क्षत विक्षत शव देखा। इस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि बड़े जानवर ने हमला किया है। मौके पर जा रहे हैं। बाघ का हमला लग रहा है।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा: दंगे के बाद अतिक्रमण घोषित हो गए पुस्तैनी मकान, बुलडोजर के खौफ से पलायन जारी

 

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग