बहराइच: बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, क्षत विक्षत मिला शव, इलाके में दहशत
जंगल के निकट मवेशी को घास चराने के दौरान किया हमला
बिछिया/बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे त्रिलोकी गौढ़ी गांव निवासी एक ग्रामीण रविवार शाम को जंगल के निकट मवेशियों को घास चरा रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर मार डाला। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। क्षत विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा त्रिलोकी गौढ़ी निवासी रतीराम यादव (45) रविवार शाम को जंगल के निकट मवेशियों को घास चराने के लिए गया था। वह मवेशियों को घास चरा रहा था। तभी जंगल से निकल कर आए बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इसके बाद उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया।
आसपास खेत में धान की कटाई कर रहे लोगों ने सूचना परिवार को दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सभी ने क्षत विक्षत शव देखा। इस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि बड़े जानवर ने हमला किया है। मौके पर जा रहे हैं। बाघ का हमला लग रहा है।
ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा: दंगे के बाद अतिक्रमण घोषित हो गए पुस्तैनी मकान, बुलडोजर के खौफ से पलायन जारी