मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस ने महाराजगंज जाने से रोका : लखनऊ मार्ग से वापस लौट गई सुमैया राणा 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। सपा नेता सुमैया राणा बुधवार को जिले के हिंसा प्रभावित गांव महाराजगंज जा रही थी। लेकिन लखनऊ मार्ग पर फखरपुर पुलिस ने उन्हें रोक लिया हिंसा प्रभावित गांव नहीं जाने दिया, जिस पर वह वापस लौट गई। 

दिवंगत शायर मुनव्वर राणा की बेटी सपा नेत्री सुमैया राणा बुधवार को जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज जा रही थी। महाराजगंज में सुमैया राणा हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करते इसके लिए वह चार पहिया वाहन से लखनऊ मार्ग से होते हुए फखरपुर कस्बे में पहुंची। दोपहर तीन बजे के आसपास फखरपुर पुलिस ने सुमैया राणा को रोक लिया।

भारी संख्या में महिला और पुरुष सिपाही पहुंचे। इस पर सुमैया राणा काफी नाराज हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनुभव प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने महराजगंज के हालात के बारे में बताते हुए वहां न जाने की बात कही। इस पर सपा नेत्री वापस लखनऊ की ओर चली गई। साथ ही आरोप भी जिला प्रशासन पर लगाए।

यह भी पढ़ें-बहराइच : जिले के मदरसों की जांच करेगी एटीएस

संबंधित समाचार