Ayodhya News : कुलपति बोले, प्रभु श्रीराम को मन में रखकर बनायेंगे विश्व रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : हम सभी प्रभु श्रीराम के भक्त है। गिलहरी की भांति पूरे मनोयोग दीपोत्सव में भागीदारी करें। आप सभी के सहयोग से एक बार फिर दीपोत्सव को सफल बनाकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे। ये बातें डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने शुक्रवार को कहीं। वह विवि के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला प्रशासन, स्वयंसेवकों, घाट समन्वयकों एवं प्रभारियों की संयुक्त अंतिम प्रशिक्षण बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। कुलपति ने कहा कि इस बार 25 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य दिया गया है। यहां उपस्थित स्वयं सेवकों का उत्साह बता रहा है कि लक्ष्य को आसानी प्राप्त करते हुए पिछला रिकॉर्ड तोड़कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनायेंगे।

निर्धारित घाटों पर रहे, सेल्फी लेने से भी बचें : एडीएम सिटी
एडीएम सिटी सलिल पटेल ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव बड़ा है। इसके लिए रामनगरी में कई रिकॉर्ड बनेंगे। जिसमें लेजर शो, थ्रीडी, गायन, डिजिटल आतिशबाजी एवं 1100 लोगों द्वारा आरती होगी। उन्होंने स्वयं सेवकों को सतर्क करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित घाटों पर रहें। इधर-उधर न घूमे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद भागदौड़ न करें। इससे दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को असुविधा होती है। सेल्फी लेने से बचें। दीप प्रज्ज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें।

उपलब्ध साधनों से आएं, ढीले वस्त्र न पहनें : एसपी सिटी
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने स्वयं सेवक कहा कि संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराये गए परिवहन साधनों से घाटों पर जाएं। अपने साधनों का प्रयोग नहीं करना है। सुरक्षा का पूरा ध्यान देना होगा। दीप प्रज्ज्वलन के समय ऐसे वस्त्रों को पहनकर आएं जिसमें आग लगने की संभावना न हो। दीपोत्सव आईकार्ड को किसी के साथ शेयर न करें और सोशल मीडिया पर भी शेयर न करें। यदि किसी का डुप्लीकेट आईकार्ड पाया जाता है तो उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि घाटों पर सिर्फ स्वयं सेवक होंगे। अन्य का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

श्रीराम को समर्पित होंगे 25 लाख दीपक : प्रो. मिश्र
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम को समर्पित करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संस्थानों के 30 हजार स्वयंसेवकों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी घाटों पर दीये की खेप पहुंच रही है। सभी घाटों पर शनिवार से दीये बिछने कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साकेत कॉलेज के प्रो. अशोक मिश्रा ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो.उमानाथ, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. अशोक राय, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फर्रूख जमाल, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य दानपति त्रिपाठी, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. के के वर्मा, प्रो. अनूप कुमार, डॉ. पीके दिवेदी, डॉ. गितिका श्रीवास्तव, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. बंसत कुमार, डॉ.अखण्ड, डॉ. प्रतिभा देवी, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. आरएन पाण्डेय, रवि प्रकाश मालवीय, आशीष मिश्रा सहित महाविद्यालय, इंटर कॉलेज के प्राचार्यों के साथ घाट समन्वयक, प्रभारी एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : एडीजी जोन बोले, प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर दीपोत्सव में भी होगी सुरक्षा

संबंधित समाचार