पीलीभीत: यलो स्कीम लागू होते ही संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद हुई पुलिस, सड़कों पर दौड़े अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बहराइच में हुए दंगे के बाद शासन स्तर से किए गए अलर्ट को लेकर शहर समेत जनपद भर में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यलो स्कीम लागू कर मॉक ड्रिल किया गया। बीते सालों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर चिन्हित संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां परखी गई। मातहतों को यलो स्कीम लागू होने के बाद किस तरह से काम करना होता है, इसके बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।  अंत में अधिकारियों ने फोर्स के साथ पैदल गश्त भी की।

बता दें कि जनपद में पूर्व के सालों में कई बार सांप्रदायिक घटनाएं हो चुकी है। कई बार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी समस्या खड़ी हो चुकी है। बहराइच में हुए बवाल के बाद शासन स्तर से आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में लगातार मॉक ड्रिल के तहत तैयारियों को परखा जा रहा है। बीते शुक्रवार को साप्ताहिक परेड के बाद पुलिस लाइन परिसर में दंगा नियंत्रण ड्रिल आयोजित कर आंसू गैस के गोले, फायरिंग, लाठी, घायलों को अस्पताल पहुंचाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी। इसके बाद शुक्रवार को दोबारा से मॉक ड्रिल कराई गई। जिसमें पूर्व की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित सांप्रदायिक विवाद वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। इन इलाकों में मॉक ड्रिल के तहत पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। शहर के अलावा जहानाबाद, न्यूरिया, अमरिया, पूरनपुर आदि में यलो स्कीम लागू की गई।  जनपद भर के फोर्स, प्रशासनिक अधिकारियों, मेडिकल टीम के साथ शाम को रिहर्सल किया गया। इस दौरान तैयारियों को परखा गया।  ये भी बताया कि आपात स्थिति में किस तरह से कहां पहुंचना है। सूचना शाखा, रेडियो शाखा को किस तरह से काम करना है। मेडिकल टीम और निजी अस्पतालों को लेकर किस तरह से काम किया जाना चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।  शहर में शाम होते ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती हुई और फिर एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी वीरेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर समेत तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरे तो खलबली भी मची रही। पहले तो तमाम तरह की चर्चाएं हुई। हालांकि बाद में ड्रिल की जानकारी हुई। शहर में जाटों चौराहा, देशनगर, लाल रोड समेत कई संवेदनशील इलाकों में इस दौरान पुलिस बल बॉडी प्रोटेक्टर  समेत अन्य उपकरणों से लैस होकर तैनात रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: किसी ने बचाई जान तो कोई छात्रा के चेहरे पर लाई मुस्कान, सराहनीय कार्य पर मिला सम्मान

संबंधित समाचार