शाहजहांपुर: कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विरोध करने पर की मारपीट, मोबाइल भी तोड़ा

निगोही, अमृत विचार। कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को रास्ते में एक युवक ने बुरी नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान आरोपी के हाथ में हसिया था, जो छात्रा के हाथ में लग गया। राहगीरों ने आरोपी के चंगुल से छात्रा को छुड़ाया और आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह शाहजहांपुर में नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में पढ़ने जाती है। उसका ट्रेन से शाहजहांपुर आना-जाना होता है। शुक्रवार सुबह 8:15 बजे वह अरेली-पचदिउरा रोड पर जा रही थी, तभी अरेली गांव निवासी नन्हकू ने उसे नहर पटरी के पास बुरी नीयत से पकड़ लिया और घसीटने लगा, विरोध करने पर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। शोर मचाने पर राहगीर इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने उसे आरोपी युवक से छुड़ाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के पास हसिया था,जो उसके हाथ में लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तिलहर में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

संबंधित समाचार