हरदोई: ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर रोड पर हरियाली बाज़ार के पास हुआ हादसा

हरदोई। ढाबे से खाना खाने के बाद कार से वापस लौट रहे कार सवार धान के ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेटे  में आ गए, जिससे कार चला रहे युवक की वहीं पर मौत हो गई और दूसरे ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। वहीं कार में पीछे बैठे चार युवकों को भी चोंटे आई है।

बताया गया है कि शुक्रवार की रात में शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला महमंद के गुलफाम अली का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज़ उसी मोहल्ले के अपने दोस्त 19 वर्षीय अरमान पुत्र आशिक अली के अलावा चार और साथियों के साथ कार से टहलने-घूमने निकला हुआ था। उसी बीच साथियों में सेहरामऊ ढाबे से खाना खाने की राय बन गई। रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद सभी दोस्त वापस लौट रहे थे।

उसी बीच शाहाबाद कोतवाली के हरियाली बाज़ार के पास धान के ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली ने कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे फैज़ की वहीं मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा अरमान बुरी तरह से घायल हो गया। पीछे बैठे उसके साथियों को भी चोंटे आई। हालत बिगड़ती देख अरमान को उसके घर वाले इलाज के लिए उसे बरेली ले जा रहे थे। उसी बीच उसकी रास्तें में मौत हो गई। इसका पता होते ही फैज़ और अरमान के घरों में मातम बरपा हो गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाटर्म के लिए दोनों शवों को कब्ज़े में ले लिया गया है,हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: उपचुनाव में 10 में से 9 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन- अरविंद गोप

संबंधित समाचार