बहराइच: दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर, लखनऊ रेफर

बहराइच: दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर, लखनऊ रेफर

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के के कैसरगंज थाना अंतर्गत गोडहिया नम्बर एक के मजरा बभननपुरवा के निकट दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये। जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

2

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालता प्रसाद यादव पुत्र संगम लाल उम्र 25 वर्ष निवासी मुखिया पुरवा मंझारा तौकली अपनी बाइक पर सवार होकर कैसरगंज की ओर आ रहे थे। तभी शनिवार शाम को जितेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र भानु प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी गोडहिया नंबर एक की बाइक से आमने-सामने टकरा गए। जिसमें लालता प्रसाद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार जितेंद्र कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-

बहराइच हिंसा: राम गोपाल हत्या मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या बोलीं डीएम

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा