Kanpur Fire: होजरी के गोदाम में लगी भीषण आग...देर रात तक धधकता रहा, बिल्डिंग में 20 से अधिक परिवार रहते है

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज के अंतर्गत रिज़वी रोड में एक इमारत के बेसमेंट स्थित होजरी के गोदाम में शनिवार रात आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुँची। दमकल कर्मी आग को काबू करने की कोशिश में लगे है। 

IMG-20241026-WA0018

बेकनगंज क्षेत्र के रजबी रोड पर कपड़ा गोदाम में ज़बरदस्त आग लग गई। इस बिल्डिंग में बीस से अधिकार परिवार रहते हैं जिनकी जान बच गई। शनिवार को रात करीब पौने ग्यारह बहुमंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लगी। ये गोदाम बेसमेंट में होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आई।

IMG-20241027-WA0003

आग की भयावह को देखते हुए फज़लगज, लाटूश रोड और कर्नलगंज की दमकल मौके पर हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा और लाटूश रोड फायर अफसर कैलाश चंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले गई है। एसीपी अनवरगंज भी पहुंचे। देर रात तक कोई ये बताने को तैयार नहीं था कि गोदाम किसका है। 

IMG-20241027-WA0002

संबंधित समाचार