हरदोई: लापता युवती का तालाब से बरामद हुआ शव, गांव में सनसनी

हरदोई: लापता युवती का तालाब से बरामद हुआ शव, गांव में सनसनी

हरदोई, अमृत विचार। मंझिला क्षेत्र के शहादत नगर गांव में रविवार की सुबह 4:00 बजे लापता हुई युवती का तकरीबन 10:30 बजे गांव के निकट ही एक तालाब से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी व्याप्त हो गई। सूचना पाकर मंझिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करने की भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है। 

शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर निवासी नरेंद्र देव तिवारी की 19 वर्षीय पुत्री कामना तिवारी मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर में अपने नाना स्वर्गीय करुणा शंकर के यहां रहती थी। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह 4:00 बजे कामना अपनी चारपाई पर नहीं थी।

परिजनों ने जब उसे तलाश करना प्रारंभ किया तो सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे  गांव के ही कुछ दूरी पर तालाब में किनारे पर उसका शव पड़ा हुआ था। युवती के दांत बाहर निकले हुए थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अमित सिंह फोर्स वल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। परिजनों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: हाईवे पर हुए हादसे में अधिवक्ता के क्लर्क की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
कानपुर में पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, गला दबाकर हत्या का किया प्रयास: पीआरवी ड्राइवर और होमगार्ड को भी पीटा