ब्रिटिश सांसद को कथित हमले के वीडियो के बाद लेबर पार्टी से किया गया निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लंदन। ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने अपने एक सांसद को एक वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया जिसमें वह एक व्यक्ति को मारते और उसे पीट पीटकर जमीन पर गिराते दिख रहे हैं।

उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के रनकॉर्न एंड हेल्स्बी संसदीय क्षेत्र से सांसद माइक एम्सबरी को शनिवार सुबह हुई इस घटना की जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है। ‘मेल ऑनलाइन’ को प्राप्त निगरानी फुटेज में 55 वर्षीय एम्सबरी फुटपाथ पर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुक्का मारते हुए और उसे पीट पीटकर सड़क पर गिराते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि एम्सबरी जब खुद नीचे गिर गए तब भी उन्होंने व्यक्ति को मारना जारी रखा, जबकि अन्य लोग शोर मचाते और उन्हें रुकने के लिए कहते दिख रहे हैं। एम्सबरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया है और किसी भी तरह की जांच में वह सहयोग करेंगे। चेशायर पुलिस ने कहा कि वे फ्रॉडशैम में मेन स्ट्रीट पर कथित हमले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पूर्वी-मध्य सूडान में कुख्यात अर्धसैनिक बल के लड़ाकों ने 120 लोगों की हत्या

संबंधित समाचार