बदायूं: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव पापड़ के पास हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। ससुराल जा रहे युवक की बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी। जिला शाहजहांपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिवार में चीत्कार मच गया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
जिला शाहजहांपुर के गांव प्रीतम नगला निवासी आलोक शाक्य (30) पुत्र राम सिंह कुछ साल से दातागंज कस्बा में रहने लगे थे और कस्बा में क्लीनिक चलाते थे। रविवार रात वह अपनी ससुराल थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव मुड़सेना जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में गांव पापड़ के पास सामने से तेज रफ्तार से आए पानी भरे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आलोक शाक्य की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजन को अवगत कराया। परिजन पहुंचे। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।