रामपुर: दहेज में 10 लाख रुपये और नहीं मिली कार तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत चार पर रिपोर्ट

रामपुर: दहेज में 10 लाख रुपये और नहीं मिली कार तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

स्वार, अमृत विचार। 10 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न करने पर मायके में रह रही पत्नी को शौहर ने तीन तलाक दे दिया जबकि, अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नरपतनगर निवासी नन्हें ने अपनी बेटी नूरी की शादी लगभग  डेढ़ साल पहले ही नगर के मकसूद के बेटे मारूफ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी। इस दौरान हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। इसके बाद भी  लड़की के ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। 10 लाख रुपये व कार की मांग करना शुरू कर दी। महिला ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। पति समेत ससुराली ने विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। 10 जून को ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट एवं धक्के देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके आ गई और अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। 19 अक्टूबर को पति समेत ससुराली महिला के मायके आ गए और महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।

दूसरों के कहने पर शौहर ने दिया तलाक
महिला के ससुरालियों के कहने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग आ गए। तब ससुराली जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। महिला ने कोतवाली में पति समेत ससुरालियों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने महिला को टरका दिया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्वार पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति मारूफ, ससुर मकसूद, सास महरुल निशा, देवर शाहरूख व शाकिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: भाकियू जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, घर के बाहर पुलिस का पहरा
मोदी अदाणी एक हैं... Adani मामले पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन किया, जेपीसी की मांग दोहराई
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol ने स्वीकार किया रक्षा मंत्री का इस्तीफा, मार्शल लॉ लगाने की ली जिम्मेदारी
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI खन्ना ने दिलाई शपथ
LUCKNOW: मैटरनिटी लीव पर आई डॉक्टर, लौटाए जा रहे मरीज
Exclusive: कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने बनाया कमल के तने से रेशे निकालने वाला उपकरण, दुबई की कंपनी ने उपकरण खरीदने में दिखाई रुचि