अमरोहा: कोतवाली प्रभारी के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, हड़ताल कर हटाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

तहसीलदार को अपशब्द कहने व लेखपालों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

नौगांवा सादात, अमृत विचार। नौगांवा सादात के कोतवाली प्रभारी को हटवाने के लिए लेखपालों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। देर शाम तक लेखपाल प्रभारी, हेड मोहर्रिर को हटवाने की मांग को लेकर अड़े हैं। इससे नौगांवा में प्रशासन और पुलिस के बीच तनातनी बनी हुई है।

क्षेत्र में तहसीलदार ने खनन के मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी। नौगांवा सादात कोतवाली में 26 अक्टूबर को इसे सीज कराने के लिए लेखपाल पहुंचे थे। लेखपाल से कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह व हेड मोहर्रिर ने अभद्र व्यवहार किया था। तहसीलदार को अपशब्द बोलने पर शनिवार को नायब तहसीलदार, तहसीलदार लेखपाल संघ, अमीन संघ के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर खड़ा कर जाम लगाया था। कोतवाली गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया था। उस समय उन्होंने हेड  मोहर्रिर दिनेश कुमार और कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह के ट्रांसफर की मांग उठाई थी, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं होने के कारण सोमवार सुबह 10 बजे फिर तहसील में लेखपालों ने कलम बंद हड़ताल कर दी। लेखपालों ने ज्ञापन देकर कहा कि जब तक कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर नहीं होगा तब तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान लेखपाल संघ, तहसील अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव मुकेश कुमार, पीतांबर सिंह, सोमपाल सिंह, चतरू सिंह, गौरव कुमार, हिमांशु यादव, अयूब अली, ओमपाल सिंह, अभिषेक गुर्जर, वीरेंद्र गोला, प्रीतम सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।

जानिए क्या बोले तहसीलदार, इंस्पेक्टर और एसडीएम
तहसीलदार लक्की सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी ने अपशब्द कहकर हमारा अपमान किया है। हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंची है। हड़ताल जारी है, जो भी प्रशासनिक अधिकारियों का आदेश होगा, वह हमारे लिए सर्वोपरि है। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, सब निराधार हैं। मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया। सब लेखपाल का करा धरा है। नियम के अनुसार लेखपाल से कागज मांगे थे। उन्होंने उपलब्ध नहीं कराए। नौगांव सादात एसडीएम बृजपाल सिंह लेखपालों की हड़ताल जारी है। मामले का अभी कोई समाधान नहीं हुआ है। जल्द ही दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।  

संबंधित समाचार