ऋषिकेश: एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 ऋषिकेश, अमृत विचार। एम्स (आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह सेवा नागरिकों को तात्कालिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस सेवा की घोषणा 20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली में एक कार्यक्रम में की गई थी। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अन्य कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय सांसद भी उपस्थित रहेंगे।

एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि इस सेवा का संचालन केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा। हर महीने कम से कम 30 उड़ानों की आवश्यकता होगी, जो गंभीर चिकित्सा emergencies के दौरान त्वरित सहायता सुनिश्चित करेगी। इस पहल से चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी और समय पर इलाज मिलने की संभावना को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - पंतनगर विवि में छात्रों के बीच मारपीट में परिजनों पर गिरी गाज