रुड़की में साइबर ठगी के मामलों में अनजान खाते में रकम डालने पर बैंक खातों का बंद होना शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुड़की, अमृत विचार। यदि आपके बैंक खाते में अनजान व्यक्ति द्वारा रकम डाली जा रही है, तो आपका खाता बंद हो सकता है। हाल ही में दो ऐसे मामले रुड़की में सामने आए हैं, जहां साइबर ठगों की संभावित मिलीभगत के कारण बैंक ने खातों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इन ठगों की रणनीति में सबसे पहले किसी के खाते में रकम डालना शामिल है। इसके बाद वे या तो गलती से रकम डालने का बहाना बनाते हैं या परिचित बनकर उस रकम को किसी दूसरे खाते में वापस डालने की मांग करते हैं।

इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों के खाते खाली होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन मामलों की शिकायतें लगातार बैंकों और पुलिस के पास आ रही हैं, जिसके कारण बैंकों ने संदिग्ध खातों को बंद करने का निर्णय लिया है। बैंकों को संदेह है कि इन खातों का साइबर ठगों से संबंध हो सकता है। 

बैंकों और पुलिस ने नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश: एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू