Hamirpur Accident: बाइक सवार लोनिवि के लिपिक व उसके दो बेटों को ट्रक ने मारी टक्कर 

धनतेरस पर बाजार जाते समय हुई दुर्घटना, घटनास्थल पर बेटों की मौत और पिता की हालत नाजुक

Hamirpur Accident: बाइक सवार लोनिवि के लिपिक व उसके दो बेटों को ट्रक ने मारी टक्कर 

हमीरपुर, अमृत विचार। धनतेरस पर्व को लेकर बाजार को दो बेटों के साथ निकले लोक निर्माण विभाग के लिपिक पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में लिपिक के दोनों बेटों की मौत हो गई। वहीं लिपिक की हालत नाज़ुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। 

दो बेटों की मौत

मंगलवार को रात करीब नौ बजे जैसे ही शहर के अंदर की नो इंट्री खत्म हुई। तो दोनों तरफ से मौरंग लदे ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई। उसी समय धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए लोनिवि खंड-2 के लिपिक जयप्रकाश (52) अपने बच्चों अर्थव (12) व आयुश (13) को बाइक पर बिठा कर जैसे ही कार्यालय गेट से मेन सडक पर आए तभी तेज रफ़्तार मौरंग लदे ट्रक उन्हें कुचलता हुआ गुजर गया।

इस घटना में दोनों बेटों की मौत हो गई। वहीं लिपिक जयप्रकाश सविता की हालत नाज़ुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। जयप्रकाश सविता लोनिवि के कैंपस में ही आवासीय कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Raebareli News : Auto Parts की दुकान में लगी आग, तीन Bikes जली