लखीमपुर खीरी: डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पाकशाला, बैरकों का हाल देखा, बंदियों से भी ली जानकारी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बुधवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ जिला कारागार पहुंची। उन्होंने पुरुष, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। 

बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जेल की साफ-सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर दोनों अफसरों ने संतोष जताया और जेल के अफसरों को शाबासी दी। इस दौरान जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया, जेलर हरबंश कुमार पांडेय डिप्टी जेलर सुशील कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नेपाल मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर किया लोगों को जागरूक

संबंधित समाचार