शाहजहांपुर: दिवाली की खुशिया मातम में बदलीं, सफाई के दौरान महिला की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंधौली/शाहजहांपुर, अमृत विचार। दीपावली पर घर में साफ-सफाई के दौरान एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे त्योहार की खुशियां काफूर हो गईं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

क्षेत्र के गांव पसिगनपुर निवासी बाबूराम की पत्नी कमला देवी (45) बुधवार को अपरान्ह करीब तीन बजे दीपावली पर्व को लेकर घर की साफ-सफाई व्यवस्था में लगी हुईं थीं। कच्चे आंगन की गोबर व मिट्टी से पुताई के दौरान उनका पैर बिजली मोटर को जाने वाले तार पर पड़ गया। जिस जगह उनका पैर पड़ा, वहां तार में कट बना हुआ था, जिससे उनको करंट लग गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिजन दूसरे स्थान पर घर से बाहर काम में लगे हुए थे। परिजन जब लौटे तब जानकारी हो पाई। मृतका कमला देवी के तीन पुत्र हैं, जिनमें बड़े बेटे 26 वर्षीय प्रदीप की शादी हो चुकी है, जबकि 22 वर्षीय धीरज और 17 वर्षीय संजीत अविवाहित हैं। दीपावली से एक दिन पहले मां की मौत से बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रामचंद्र मिशन पुलिस ने वांछित लुटेरे को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार