दीवाली पर अस्पताल अलर्ट मोड पर, एम्बुलेंस और इलाज रहेगा 24 घंटे अवेलेबल
लखनऊ, अमृत विचार: दिवाली पर पटाखों से झुलसने और घटनाओं में घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे। सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में 200 से अधिक बेड आरक्षित किए गए हैं। आइसीय-वेंटिलेटर यूनिट में भी 20 बेड आरक्षित हैं। इमरजेंसी 24 घंटे संचालित होगी। त्वचा,नेत्र,हड्डी जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जन समेत अन्य विभागों के विशेषज्ञ तैनात रहेंगे।
एम्बुलेंस सेवा 102 और 108 को भी मुस्तैद रहेगी। यूपी में एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि 2200 एम्बुलेंस मरीजों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगी। सभी एम्बुलेंस में आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। पुलिस प्रशासन के सहयोग से एम्बुलेंस ऐसी लोकेशन पर खड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस मिल सके।
इमरजेंसी में यहां करें कॉल
एम्बुलेंस के लिए: 102, 108
सीएमओ कंट्रोल रूम : 0522-2622080
केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी : 9415200444
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर : 9453004209
यह भी पढ़ेः ऑनलाइन शिकायतों के लिए बेसिक शिक्षा में खुले विद्या समीक्षा केंद्र