बरेली: दिवाली पर सोनपापड़ी खाने लायक नहीं निकली , लैब की रिपोर्ट में नमूना हुआ फेल
10 खाद्य पदार्थों की आई जांच रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा के पीपलसना गांव के साहिल मंसूरी की सोनपापड़ी जांच में असुरक्षित पाई गई है, जबकि दही अधोमानक निकला है। दरअसल, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सितंबर और इसी माह में कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। इनमें से 10 नमूनों की रिपोर्ट आई है।
रिपोर्ट के अनुसार भोजीपुरा के ही शेर खां स्वीट्स की बर्फी बाह्य पदार्थ मिश्रित और सेंथल के जीएस स्वीट्स की सोनपापड़ी बाह्य पदार्थ से मिलावट युक्त पाई गई। शहर से दूध, कल्लू परछवा मीरगंज, बाकरगंज से मिश्रित दूध, नौगवां जागीर इज्जतनगर से मिश्रित दूध का नमूना अधोमानक निकला है। पीलीभीत बाईपास से दूध विक्रेता अशोक से लिया भैंस के दूध व आनंद विहार से शैली के प्रतिष्ठान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में अधोमानक पाया गया।
मिलावट का खेल जारी
दिवाली पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी है। पांच दिन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ओर से विभिन्न स्थानों से तेल, बेसन, रिफाइंड, मिठाइयों के नमूने लेकर लाखों के मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त किया जा चुका है। खराब मिठाई, खोया आदि को नष्ट कराया जा चुका है।