टनकपुर: द्वितीय गोल्ज्यू संदेश यात्रा 4 नवंबर से शुरू होने जा रहा, समापन 24 नवंबर को होगा 

टनकपुर: द्वितीय गोल्ज्यू संदेश यात्रा 4 नवंबर से शुरू होने जा रहा, समापन 24 नवंबर को होगा 

टनकपुर, अमृत विचार। द्वितीय गोल्ज्यू संदेश यात्रा का 4 नवंबर को रामेश्वर घाट में स्नान पूजा के बाद चम्पावत गोल्ज्यू मंदिर में पूजन के साथ शुरू होने जा रहा है। इस यात्रा का एक पड़ाव टनकपुर में भी है।यात्रा का 5 नवंबर को प्रातः 10 बजे टनकपुर  के ककराली गेट में भव्य स्वागत होगा।

यहां से वाहन द्वारा यात्रा तुलसीराम चौराहे पहुंचेगी। वहा से गोलू देवता के रथ के साथ यात्रा मुख्य बाजार, शास्त्री चौक होते हुए रोडवेज बस स्टेशन के करीब तक पैदल चलेगी। वहा से पुनः यात्रा वाहन से अन्य पड़ाव की ओर प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी देते हुए अपनी धरोहर उत्तराखंड के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र चन्द ने बताया कि टनकपुर के इस कार्यक्रम में कोई भी गोलू देवता के भक्तजन शामिल हो सकते  है।

महिलाएं पारंपरिक परिधान,पिछौड़ा ओढ़कर प्रतिभाग कर सकती है।साथ ही इस यात्रा से गुजरने वाले मार्ग में कोई भी चाहे तो यात्रा का स्वागत करने वाले पोस्टर बैनर लगा सकता है।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कि इस यात्रा में शामिल हो पुण्य कार्य के भागीदार बने और यात्रा के उद्देश्यों को सफल बनाने की अपील की है।

अपनी धरोहर न्यास द्वारा यात्रा  का आयोजन हर दूसरे वर्ष किया जाता है।इसका उद्देश्य राज्य की संस्कृति का संरक्षण,संवर्धन,देव संस्कृति को बढ़ावा देना,स्थानीय समस्याओं को उजागर कर इन्हें उचित प्लेटफॉर्म तक पहुंचना और उनका समुचित निराकरण एवं समाधान कराने का प्रयास करना,स्थानीय कला, कलाकारों,विरासतों की पहचान कर उन्हें रोजगार से जोड़ना आदि है।

इसलिए गोलू देवता के आशीर्वाद के लिए  सभी क्षेत्र की सम्मानित जनता,सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करें।स्थानीय यात्रा संयोजक एम एन जोशी, केबी जोशी, सुमन वर्मा, हेमा जोशी ने भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर लोगों से प्रतिभागी करने का आवाहन किया है। यह संदेश यात्रा कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी और 24 नवंबर को चम्पावत में इस यात्रा का समापन होगा।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: एक ही परिवार पर दो बार प्राणघातक हमला कर तहेरे भाइयों को किया घायल

ताजा समाचार