Unnao News: घर के बाहर पूजा की तैयारी कर रही किशोरी पर तीन युवकों ने फेंका बम, गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में एक किशोरी घर के बाहर पूजा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान किशोरी के ऊपर मोहल्ले के रहने वाले तीन युवकों ने जानबूझकर बम फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

आजाद नगर निवासी विजय कुमार पुत्र स्व. फूलचंद ने गंगाघाट कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गोवर्धन पूजा को लेकर उसकी बेटी अरवी घर के बाहर दरवाजे पर तैयारी कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला विकास अपने दो साथियों के साथ घर के बाहर निकाला और जानबूझकर उस पर बम फेंक कर मार दिया। बम की चपेट में आकर अरवी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ देख बम फेंकने वाले युवक मौके से भाग निकले। बम की धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर परिजन भी घर से बाहर आ गए। घायलावस्था में परिजन उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए जिलाअस्पताल ले गए। 

पिता ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही शुरू की है। इंस्पेक्टर गंगाघाट अनुराग सिंह ने बताया कि बम फेंकने का आरोप युवकों पर लगा है उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही पकड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने पर सियासी माहौल गर्म: पुजारियों ने हरिद्वार से जल मंगाकर शिवलिंग धुला

 

संबंधित समाचार