T-20 cricket tournament: कॅरियर लायंस की जीत में जीशान अजहर का आतिशी अर्धशतक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और बॉलिंग ने मैच का समां बांध दिया। अनिल लाल (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (70) के आतिशी अर्धशतक से कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को तीन विकेट से हराया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर एसएमआर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया। मो.जावेद (58 रन, 32 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) व रेहान (52 रन, 42 गेंद, 5 चौके) के अर्धशतकों के बाद राशिद ने 28 रन जोड़े। कॅरियर लायंस से अनिल लाल को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में कॅरियर लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में पांच गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 28 रन के कुल स्कोर पर सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गयी। ऐसे में जीशान अजहर ने मात्र 39 गेंदों पर 12 चौके से 70 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। एहसन ने नाबाद 39, धीरज अग्रवाल ने 17 व अजीम रहमान ने 15 रन बनाकर जीत में योगदान किया। एसएमआर क्लब से अनिल कुमार गौतम व अनिल सिंह ने दो-दो विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ेः राज्य हॉकी प्रतियोगिता 5 से, 4 को घोषित होगी लखनऊ हॉकी टीम

संबंधित समाचार