हरिद्वार: अधजला शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार।  हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक अधजले शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। कांगड़ी में नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित शराब के ठेके के पास यह शव पाया गया। पुलिस की टीम, जिसमें एसओ नितेश शर्मा शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और शव की पहचान करने के लिए टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें - हल्दूचौड़: पूर्व विधायक दुम्का ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

संबंधित समाचार