बहराइच: सड़क हादसों युवक समेत दो की मौत, पति-पत्नी सहित चार घायल

मोतीपुर और फखरपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे

बहराइच: सड़क हादसों युवक समेत दो की मौत, पति-पत्नी सहित चार घायल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के फखरपुर और मोतीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे हो गए। हादसे में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दंपती और भाई बहन समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी 65 वर्षीय पल्टन खेत देखकर रविवार शाम को वापस घर आ रहे थे। हरिहरपुर चौराहा के आगे बनी पुलिया के पास सामने से दो बाइक सवारों की आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें किसान पलटन की बाइक के नीचे कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरा पक्ष मौके पर मिला नहीं। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक बरामद हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी चौराहे के पास शाम को बोलेरो वाहन ने गांव निवासी रामचंद्र (45) पुत्र बृजमोहन को कुचल कर फरार हो गया। 

फरार होते समय चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के डेबर गांव निवासी संजय मौर्य पुत्र सुरेंद्र और बाइक पर बैठी पत्नी अंशु मौर्या, बेटी प्रियांशी (3) और बेटा प्रियांशु (1) घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह, सिपाही अविनाश समेत अन्य मौके पर पहुंचे। सभी ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : अपने भाई के साथ Bhai Dooj को सेलिब्रेट कर रही हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- बतौर कलाकार अक्सर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है

ताजा समाचार

Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश
Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फुट, प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत
Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
Kanpur: हनीट्रैप में फंसाकर नौ साल तक युवक का शोषण; दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने ठगे 33 लाख, मकान भी हड़पा, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: भाकियू जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, घर के बाहर पुलिस का पहरा