Lucknow University: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही है तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ट्रायल मैच की तिथियों में किया गया है बदलाव

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। विश्वविद्यालय एथेलेटिक एसोसिएशन द्वारा विभिन्न खेलों के ट्रायल मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक खेल में भारी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। ट्रायल मैच में चुने जाने वाले खिलाड़ी ही आगामी नार्थ जोन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलो में लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

क्रीड़ा परिषद् के महामंत्री प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि पहले घोषित कुछ खेलों के ट्रायल मैचों की तिथियों में बदलाव हुआ है। अब फुटबॉल पुरुष जो कि पहले 7 को होना था, अब वह ट्रायल मैच 18 नवंबर को होगा। हॉकी (पुरुष व महिला) ट्रायल मैच 9 को होना था, जो अब 11 नवंबर को होगा। इसी तरह हैंडबॉल (पुरुष) का ट्रायल मैच 5 को होना था जो अब 11 नवंबर को होगा। महिला हैंडबॉल जो कि 6 को होना था अब 12 नवंबर को कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेः अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या नई कीमत

संबंधित समाचार