लखीमपुर-खीरी: गोलियों से गूंजी आवास विकास कॉलोनी, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला आवास विकास में मंगलवार को कई राउंड फायरिंग हुई। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आवास विकास कॉलोनी निवासी अनिल लखनपाल ने भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अंकुर शुक्ला व उनके छह अज्ञात साथियों पर जान से मार देने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी अनिल लखनपाल ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे की है। मोहल्ला सुंदरपुरम निवासी देव जुनेजा बजरंग दल के नेता हैं। देव जुनेजा रात करीब 09.30 बजे उनके घर पहुंचे। वह काफी घबराए हए थे। पूछने पर बताया कि अंकुर शुक्ला ने मुझे और जसवंत राज पासी जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने देव से कहा की इसकी सूचना पुलिस में देनी चाहिए। देव उनके निवास पर तहरीर लिख रहे थे। 

इसी बीच अंकुर शुक्ला कुछ युवकों के साथ देव को मारने के लिए उनके घर के बाहर चक्कर लगाने लगे। तहरीर पुलिस को देने के लिए उन्होंने अपने मित्र सुरेन्द्र सिंह के साथ देव जुनेजा को अनुपम नर्सिंग होम तक छोड़ दिया और घर वापस जा रहे थे। आरोप है कि गली के मोड पर करीब 11.00 बजे अंकुर शुक्ला ने अपने अन्य 6 अज्ञात साथियों के साथ उन पर और उनके साथी पर जान से मारने की नीयत से चार राउंड फायरिंग की। 

किसी तरह से दोनों लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज पर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। दोली चलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एलआरपी, राजापुर चौकी और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच कर लोगों से पूछताछ की। उन्होंने आरोपी अंकुर शुक्ला से खुदकी और परिवार की जान को खतरा बताया है। पुलिस ने आरोपी अंकुर शुक्ला और उनके छह अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- अंबर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सदर।

यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: बकाया 300 रुपये मांगने पर मजदूर को पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से पीटा, FIR

संबंधित समाचार