Kanpur: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए टेंडर इसी महीने, पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया के लिए तैयारी पूरी की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के बीच से गुजरने वाले फर्रुखाबाद ट्रेन रूट पर अनवरगंज से कल्याणपुर तक बहुप्रतीक्षित लगभग 15 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसी माह टेंडर आमंत्रित किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। 

इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को लोकसभा चुनाव से पहले ही मंजूरी मिल गई थी। एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने से अनवरगंज से कल्याणपुर के बीच 17 क्रासिंगों पर फाटक बंद होने के कारण ट्रैक के समानांतर दौड़ रही जीटी रोड पर लगने वाले यातायात जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।

रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन हो जाएंगे खत्म

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट पर 994 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने पर रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन खत्म हो जाएंगे। बदले में भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान की भूमि पर नए रेलवे स्टेशन की स्थापना की जाएगी। 

17 क्रासिंग, 30 लाख आबादी रोज जूझती यातायात जाम से   

अनवरगंज से आईआईटी कल्याणपुर के बीच तेजाब मिल कैंपस, जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, कोकाकोला क्रासिंग, श्रम विभाग , रावतपुर, गीता नगर, शारदा नगर, गुरुदेव चौराहा, न्यू सिविल लाइंस मोड़ गुरुदेव, दलहन अनुसंधान संस्थान , बगिया क्रासिंग, पनकी- कल्याणपुर मार्ग, गूबा गार्डन और आईआईटी गेट मिलाकर 17 रेलवे क्रासिंग हैं। इनसे 30 लाख से आबादी का प्रतिदिन आवागमन होता है। अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन जीटी रोड के समानांतर है, ऐसे में क्रासिंग बंद होने पर जीटी रोड पर यातायात जाम लग जाता है। 

अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर रोज गुजरती हैं 50 ट्रेनें 

अनवरगंज-फर्रुखाबाद रेल रूट पर रोज 50 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इनके आवागमन से  क्रासिंग बंद होने पर यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होना है। पिछले वर्ष प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड और नीति आयोग के पास भेजी गई थी। परियोजना मंजूर होने के बाद अब इसी माह टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकती है। काम शुरू होने पर इस रूट की कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

दलहन की भूमि पर अटल बिहारी के नाम से स्टेशन

दलहन अनुसंधान संस्थान की भूमि पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सामने एलिवेटेड रेलवे स्टेशन बनेगा। इसके लिए दलहन संस्थान की भूमि रेलवे को नि:शुल्क दी जाएगी। इस स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। 

एलिवेटेड ट्रैक व रोड के बीच त्रिशूल आकार का आरओबी 

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा जरीब चौकी पर प्रस्तावित पुल था। कई बार इसकी डिजाइन बदली गई। अब तय हुआ है कि यहां त्रिशूल के आकार का आरओबी बनाया जाएगा। यह भविष्य में जीटी रोड पर बनने वाली एलिवेटेड रोड और एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के बीच से गुजरेगा। इसके बनने से फजलगंज की ओर से पीरोड की ओर आना जाना आसान हो जाएगा और जरीब चौकी पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- Unnao: मौसम ने बदली करवट, कपड़ा बाजार का भी बदलने लगा मिजाज, दुकानों पर सजे गर्म कपड़े

 

संबंधित समाचार