रुद्रपुर: झपट्टा मार गिरोह ने स्कूटी सवार महिला की लूटी चेन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार महिला से चैन लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-छह गदरपुर निवासी बीना रानी ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने बच्चे की इंसुलिन दवा लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर स्कूटी से जा रही थी। इस बीच सब्जी मंडी रुद्रपुर के समीप अचानक हेलमेट लगाए युवक आए और गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गये। त्यौहार होने के कारण वह अपनी ननद के यहां चली गई थी।

पीड़िता ने वापस लौटने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। कारण बाइक सवार घटना को अंजाम देकर इंदिरा चौक की ओर भागे थे। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सब्जी मंडी से लेकर इंदिरा चौक तक के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध पुलिस की रडार पर आए हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - रुड़की: फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगने से मौत, दोस्त से पूछताछ जारी

संबंधित समाचार