कासगंज: दूषित पोषाहार मिलने से मचा हड़कंप, गुस्साए लोगों ने वीडियो किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नगला कछियान में घटिया पोषाहार वितरित करने का मामला सामने आया

गंजडुण्डवारा, अमृत विचार। सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करा रही है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। गुरुवार को खराब पोषाहार मिलने से नाराज लोगों ने दूषित व घुनी दाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने विभाग की कार्यशैली और दावों पर सवाल खड़े कर दिए।

कस्बा के वार्ड नम्बर 11 नगला कछियान की सहायिका सुनीता द्वारा पोषाहार वितरण किया गया। जिसमे रिफाइंड दलिया और चना दाल का वितरण किया गया। जब महिलाओं ने पोषाहार में मिली चना दाल का पैकेट देखा तो वह बेहद खराब थी। जिससे नाराज किसी वार्डवासी ने पोषाहार में मिली बेहद खराब चना दाल के पैकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जब खोजबीन की गई तो वार्डवासी मुख्तार हुसैन ने बताया कि जो पोषक आहार सहायिका द्वारा दिया गया था। उसमें चना की दाल भी मिली थी, जो कि बेहद खराब थी। उनका कहना था कि जो भी इसे खाएगा वह बीमार हो जाएगा। इसे खाने से तबियत खराब हो सकती है। वहीं मामले में जब सहायिका सुनीता से बात की गई तो उन्होने बताया जैसे सामान आगनबाड़ी केन्द्र से प्राप्त हुआ था। वैसा ही उनके द्वारा वितरण कर दिया गया। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। डीपीओ सुशीला यादव ने बताया कि खराब वितरित सामग्री को तुरंत वापस कराने को सीडीपीओ सचिन को निर्देशित कर इसे नेफेड को वापस कराया जाएगा। लापरवाही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े - कासगंज: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार