अयोध्या धाम जेग्री मिल का शनिवार को महंथ कमल नयन दास जी करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी ने रखी थी आधारशिला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एक जिला-एक उत्पाद के तहत मुख्यमंत्री ने रखी थी आधारशिला

अयोध्या/ अमृत विचार। जिले के पूराबाजार क्षेत्र में नवस्थापित "अयोध्या धाम जेग्री मिल" का शुभारंभ कल नौ नवम्बर को अयोध्या मणिराम दास छावनी के पूज्य उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी करेंगे इस अवसर पर निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह सहित जिले के तमाम गण लोग मौजूद रहेंगे। यह मिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के अंतर्गत स्थापित हुई है। 

मिल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया था और अब यह पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। मिल के निदेशक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल के शुभारंभ के साथ ही पूरा बाजार क्षेत्र के किसानों में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया है। मिल के शुभारंभ से किसानों को अब अपने उत्पादों को दूर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। मिल के स्थानीय स्तर पर स्थापित होने से न केवल किसानों के समय और लागत की बचत होगी बल्कि उनके उत्पादों को बेहतर मूल्य भी मिल सकेगा।

इसके अलावा मिल के लगने से रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। यह योजना न केवल किसानों के लिए लाभकारी है बल्कि पूरे अयोध्या जिले के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी। इससे अयोध्या का नाम कृषि क्षेत्र में और भी मजबूती से उभरेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए

संबंधित समाचार