शाहजहांपुर: खाद न मिलने पर भड़के किसान, गोदाम के सामने हाईवे किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आधा घंटे बाद खाद वितरण शुरू होने पर किसान हुए शांत, खुला जाम

सिंधौली, अमृत विचार। खाद के लिए नगर की सहकारी संघ के गोदाम पर शुक्रवार की सुबह से लाइन में लगे किसानों को दोपहर तक खाद नहीं मिली। जिससे किसान भड़क गए और गोदाम के सामने पुवायां-शाहजहांपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में सहकारिता विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और खाद वितरण शुरू किया, तब फिर जाम खुल पाया।

डीएपी लेने के लिए किसानों को बहुत ही मुसीबत उठानी पड़ रही है। किसानों को जानकारी हुई कि सिंधौली में सहकारी संघ लिमिटेड पर खाद उपलब्ध है, इसलिए शुक्रवार को सुबह से ही किसान खाद पाने के लिए सहकारी संघ के गोदाम सिधौली पर पहुंचने लगे। दोपहर 12 बजे तक जब खाद का वितरण नहीं शुरू हुआ, तब फिर किसान भड़क गए और हाईवे किनारे गोदाम से हटकर रोड पर आ गए और पुवायां-शाहजहांपुर रोड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

168

कुछ ही देर में वाहनों की कतारें लग गईं। जाम लगने पर लोग परेशान हो उठे। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन किसानों का कहना था कि उन्हें खाद जब तक नहीं मिलेगी, वह लोग हटने वाले नहीं हैं, वहीं जाम की जानकारी मिलने पर एआर कोऑपरेटिव ने सचिव को भेज कर खाद वितरण कराया। जाम खुलने के बाद गोदाम पर खाद मिलना शुरू हो गई, तब कहीं जाकर किसान शांत हुए। सिधौली कस्बे के ही रहने वाले सुंदरलाल गौतम, सकुलिया गांव निवासी ननके और तुफैल अहमद ने बताया कि सुबह छह बजे खाद के लिए लाइन में भूखे प्यासे लगे हैं। दोपहर तक कोई कर्मचारी नही आया।

समितियों पर डिमांड के हिसाब से खाद भेजी जा रही है, सहकारी संघ समिति सिधौली पर खाद उपलब्ध है लेकिन सचिव कुछ सरकारी काम की वजह से शाहजहांपुर ऑफिस गए था, किसानों द्वारा रोड जाम  की सूचना मिलते ही सचिव को तुरंत खाद बांटने के लिए भेज दिया गया। एडीसीओ पुवायां भी मौके पर खाद बटवाने के लिए गए। जिलाधिकारी से एक रैक डीएपी खाद की और डिमांड की जाएगी। -अखिलेश सिंह, एआर कोऑपरेटिव

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शादी का झांसा देकर सात साल तक बनाए शारीरिक संबंध, गिरफ्तार

संबंधित समाचार